sise

श्री योगी आदित्यनाथ
मा० मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश
sise

श्री सन्दीप सिंह
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
बेसिक शिक्षा
उत्तर प्रदेश
sise

श्री अनिल भूषण चतुर्वेदी
निदेशक
राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश
प्रयागराज

निदेशक की कलम से



ज्ञान और विज्ञान से युक्त नागरिक ही राष्ट्र की अमूल्य सम्पत्ति है जो राष्ट्र को विकास की दिशा में ले जाने में सक्षम होता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र भारत में शिक्षा के विकास एवं नागरिकों के सर्वांगीण समुन्नयन हेतु स्थापित समस्त शिक्षा आयोगों एवं समितियों ने सर्वस्तरीय पाठ्यचर्यायों में विज्ञान एवं गणित को विशेष महत्व प्रदान किया है, क्योंकि बिना विज्ञान एवं गणित के प्रौद्योगिक क्रांति संभव नहीं है। एतदर्थ राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली की स्थापना की गई, वहीं प्रादेशिक स्तर पर उत्तर प्रदेश में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश लखनऊ की स्थापना की गई।

यदि बाल्यकाल से ही गणित एवं विज्ञान के प्रति अभिरूचि एवं जिज्ञासा उत्पन्न की जाए तभी भावी नागरिक राष्ट्र के भविष्य को संवारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर तक विज्ञान एवं गणित शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने हेतु वर्ष 1965 में इलाहाबाद (प्रयागराज) में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की स्थापना की गई। वर्ष 1981 में इसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उ0प्र0 लखनऊ की एक इकाई ‘‘विज्ञान एवं गणित विभाग” के रूप में अंगीकृत किया गया। महान शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ0 सीतावर सरन इस संस्थान के प्रथम निदेशक थे। अपनी स्थापना के आरम्भ से ही यह संस्थान विज्ञान एवं गणित के चतुर्दिक सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक संभव प्रयास कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष यह संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधानों, अन्वेषणों एवं अनुप्रयोगों से प्रदेश के माध्यमिक स्तर तक के शिक्षार्थियों को परिचित कराने एवं उनमें नेतृत्व की क्षमता एवं वाक् कौशलों का विकास करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली के तत्वावधान में जनपद, मण्डल तथा राज्य स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन करता है जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्थान के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि राज्य स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भी जीत हासिल कर रहे हैं। विज्ञान संगोष्ठी के अतिरिक्त यह संस्थान प्रदेश के बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में नवीन नवाचार एवं अनुप्रयोगों द्वारा वैज्ञानिक प्रतिभा के प्रदर्शन और सृजनात्मक कौशल की अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष जनपद, मण्डल तथा राज्य स्तर पर ‘‘बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी” का आयोजन करता है। राज्य स्तर से चयनित विजेता प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘‘बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी” में करते हैं। इन सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन के साथ-साथ यह संस्थान उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान, गणित एवं कृषि विज्ञान की पाठ्य-पुस्तकों का लेखन, शिक्षण विधा के समुन्नयन हेतु उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय शिक्षक-संदर्शिकाओं एवं प्रशिक्षण साहित्य का भी निर्माण एवं उन पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन करता है।

संस्थान की विभिन्न गतिविधियों को अधिक परिष्कृत करने तथा उन्हें सर्वाधिक उपयोगी बनाने हेतु विद्वतजनों एवं विषय-विशेषज्ञों के सुझावों का सर्वदा स्वागत है। हमारा संकल्प है कि जिन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर इस संस्थान की स्थापना की गई है, उनकी सम्प्राप्ति की दिशा में प्रत्येक क्षण हम प्रयत्नशील रहें।


अनिल भूषण चतुर्वेदी